सेंट्रल गवर्नमेंट ने ऑनलाइन गेमिंग के खतरों से बच्चों को सुरक्षित रखने पालकों और टीचरों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस सलाह में गेम डाउनलोड के समय निजी जानकारी न देने और वेबकैम, निजी संदेश या ऑनलाइन चैट के जरिए अनजान लोगों से संवाद न करने की बात कही गई है। इसी के साथ बच्चों को Online platform पर पहचान छुपाने के लिए बदला नाम का उपयोग नहीं करने की भी सलाह दी गई है।
गौरतलब है कि Online Gaming से बच्चों को ज्यादा खतरा है। गेमिंग कंपनियां भावनात्मक रूप से बच्चों को ऐप खरीदने के लिए उकसाती हैं। पालकों को इसका पता नहीं होता है और कंपनियों के बहकावे में फंस जाता है।
शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों, प्रदेश शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड को यह सेफ Online Gaming नाम से सलाह जारी की है। गौरतलब है कि ऑनलाइन गेमिंग की लत बढ़ती जा रही है। इसके चलते आर्थिक तथा मानसिक दिक्कतें भी पैदा होती हैं।