कृष्णानगर और चलौंठी में चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला पुलिस शहर के कृष्णानगर व चलोंठी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। आरोपी नेपाली मूल का है तथा उसका पहले भी चोरियों का इतिहास बताया जा रहा है।
शिमला पुलिस ने 32 साल के इस आरोपी जांच के दौरान आरोपितों के पास से कुल 1.18 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। जिस सोने की चूड़ी के चोरी होने की आशंका थी, वह बाद में शिकायतकर्ता के कृष्णा नगर स्थित घर से मिली।आरोपी का पुराना चोरी में शामिल होने का इतिहास रहा है।
आरोपी ने 6 दिसम्बर को शिमला के कृष्णानगर स्थित एक घर से 20000 नकद और 50000 रुपये मूल्य की सोने की चूड़ी पर हाथ साफ किया था। इस बारे में पीएस सदर में आईपीसी की धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसके अलावा आरोपी चालोंटी के एक घर में 8-12-21 को हुई एक लाख रुपये की एक और चोरी में भी शामिल था। पीएस ढल्ली में धारा 454, 380 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इसके अलावा उसने और कहां कहां चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

22 वर्षीय विवाहिता ने निगला जहर, आरोप है कि ससुराल वालों से तंग आकर गले लगाई मौत

Spaka Newsबलद्वाड़ा : सरकाघाट की तहसील बलद्वाड़ा में एक 22 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ निगलने से एक युवती की हालत गंभीर हो गई। आरोप है कि महिला को इसके ससुराल वाले कई दिनों से प्रताडि़त कर रहे थे। तंग आकर महिला के द्वारा यह कदम उठाया गया और शनिवार को […]

You May Like