शिमला-कालका फोरलेन में बीच से टूटी सड़क, दो कार भी बही, हिमाचल में बरसात का कहर जारी…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला -कालका फोरलेन पर शमलेच के नजदीक टनल के फ्लाईओवर के प्रवेश स्थल से कुछ मीटर पहले डंगा धंसने की खबर है। हादसे के समय हाईवे पर से दो कारें भी गुजर रही थी। कार में सवार लोगों को चोटे आने की भी सूचना है। 

हालांकि सिंगल लेन पर ट्रैफिक को बहाल किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक ही डंगा धंसना शुरू हो गया। इसी फ्लाईओवर के बाद ट्रैफिक टनल में दाखिल होता है। फोरलेन बनाने वाली कंपनी की लचर कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे है।  

जानकारों का कहना है कि इस जगह पर  हाईवे पहले भी धंस गया था लेकिन फोरलेन बनाने वाली कंपनी द्वारा सिर्फ लीपापोती की जाती थी। उन्होंने बताया कि वीरवार को हाईवे पूरी तरह से बैठ गया है। गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। बता दे कि फोरलेन का कार्य पूरा नहीं हुआ है लेकिन धंसने के आलावा कई जगहों पर दरारे भी नजर आने लगी है।

गौरतलब है कि हाईवे पर जोखिम के संकेत बुधवार को भी मिलने शुरू हो गए थे, क्योंकि कई स्थानों पर हाईवे धंसने लगा था। 


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दी बधाई

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने उपराष्ट्रपति की शपथ लेने पर जगदीप धनखड़ को बधाई दी है। उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जगदीप धनखड़ के लंबे अनुभव का देश को बहुत लाभ होगा और संसद के उच्च सदन के सभापति के रूप में उनकी भूमिका नए कीर्तिमान […]

You May Like