75 हजार की नकदी से भरा बैग लेकर छत पर चढ़ गया बंदर,नोट फाड़कर फेंके………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राजधानी शिमला में बंदरों ने उत्पात मचा रखा है। वीरवार को शिमला में माल रोड पर बीएसएनएल के कार्यालय में फोन का बिल जमा करवाने पहुंचे एक व्यक्ति के हाथों से नोटों से भरा बैग छीनकर एक उत्पाती बंदर भाग गया। देखते ही देखते बीएसएनएल कार्यालय के अंदर और बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

दुकानदारों और नगम निगम के कर्मचारियों ने भी बैग वापस लेने के भरसक प्रयास किए। बैग में 75 हजार रुपये थे। बताया जा रहा है कि बंदर कार्यालय की छत पर जाकर बैठ गया। कुछ नोट उसने फाड़कर नीचें फेंक दिए। 70 हजार रुपये मिल गए हैं। एक हजार रुपये के नोट बंदर ने फाड़ दिए और करीब 4 हजार रुपये गायब हैं।  


Spaka News
Next Post

ठियोग में दो रेप के मामले दर्ज, पहला पोस्को के तहत नाबालिग के गर्भवती होने, तो दुसरा जबरन संबंध बनाने का मामला आया सामने..........

Spaka Newsशिमला जिला के ठियोग में दो रेप के मामले सामने आए है. पहला मामला थाना ठियोग में दर्ज हुआ है. जिसमें एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. जिसके तहत अगस्त माह में मतियाना के युवक ने लड़की के साथ शरीरिक संबंध […]

You May Like