हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के धरमपुर क्षेत्र में भेरे का खेच गांव में एक निजी स्कूल के निर्माण कार्य के दौरान मलबा गिरने से 3 मजदूरों की मलबे में दबने से मृत्यु हो गई। जिस वक्त मलबा गिरा, मजदूर वहां काम कर रहे थे। जिससे 3 मजदूर मलबे की चपेट में आ गए। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। उनके शव को बाहर निकाल लिया गया है। मरने वाले तीनों मजदूर नेपाल के बताये जा रहे है|
जानकारी के अनुसार, धर्मपुर के पास सिहरडी के भेरे का खेच गांव में निजी स्कूल के भवन का निर्माण किया जा रहा है। बुधवार शाम स्कूल के भवन के निर्माण के लिए डंगा लगाया जा रहा था। अचानक डंगा गिरने से मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
हादसे में खेम बहादुर और मन बहादुर निवासी भठोल, धर्मपुर और मोहिंद्र निवासी सुबाथू रोड धर्मपुर की मौत हो गई। तीनों मूल रूप से नेपाल के रहने वाले थे। उपायुक्त कृतिका कुलहरी और एसपी वीरेंद्र शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।
सोलन के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मलबे की चपेट में आए तीनों प्रवासी मजदूर हैं। पूरे हादसे की जांच की जा रही है।
डीसी सोलन कृतिका कुलहरि ने कहा कि धर्मपुर के पास मलबे की चपेट में आए तीन मजदूरों की मौत हो गई है। तीनों के शवों को मलबे से निकाल लिया गया है।