सोलन में मलबे में दबने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत, चल रहा था स्कूल का निर्माण कार्य……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के धरमपुर क्षेत्र में भेरे का खेच गांव में एक निजी स्कूल के निर्माण कार्य के दौरान मलबा गिरने से 3 मजदूरों की मलबे में दबने से मृत्यु हो गई। जिस वक्त मलबा गिरा, मजदूर वहां काम कर रहे थे। जिससे 3 मजदूर मलबे की चपेट में आ गए। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। उनके शव को बाहर निकाल लिया गया है। मरने वाले तीनों मजदूर नेपाल के बताये जा रहे है|

जानकारी के अनुसार, धर्मपुर के पास सिहरडी के भेरे का खेच गांव में निजी स्कूल के भवन का निर्माण किया जा रहा है। बुधवार शाम स्कूल के भवन के निर्माण के लिए डंगा लगाया जा रहा था। अचानक डंगा गिरने से मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

हादसे में खेम बहादुर और मन बहादुर  निवासी भठोल, धर्मपुर और मोहिंद्र निवासी सुबाथू रोड धर्मपुर की मौत हो गई। तीनों मूल रूप से नेपाल के रहने वाले थे। उपायुक्त कृतिका कुलहरी और एसपी वीरेंद्र शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।  

सोलन के पुलिस अधीक्षक  वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मलबे की चपेट में आए तीनों प्रवासी मजदूर हैं। पूरे हादसे की जांच की जा रही है।

डीसी सोलन कृतिका कुलहरि ने कहा कि धर्मपुर के पास मलबे की चपेट में आए तीन मजदूरों की मौत हो गई है। तीनों के शवों को मलबे से निकाल लिया गया है।


Spaka News
Next Post

75 हजार की नकदी से भरा बैग लेकर छत पर चढ़ गया बंदर,नोट फाड़कर फेंके.........

Spaka Newsराजधानी शिमला में बंदरों ने उत्पात मचा रखा है। वीरवार को शिमला में माल रोड पर बीएसएनएल के कार्यालय में फोन का बिल जमा करवाने पहुंचे एक व्यक्ति के हाथों से नोटों से भरा बैग छीनकर एक उत्पाती बंदर भाग गया। देखते ही देखते बीएसएनएल कार्यालय के अंदर और […]

You May Like