शिमला के कोटशेरा कॉलेज में दो छात्र गुटों में मंगलवार को खुनी झड़प हुई। इसमें छह छात्रों को चोटें लगी हैं। छात्र संगठन एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए, और उनमें मारपीट शुरू हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट कर रहे कार्यकर्ताओं को बालूगंज थाने ले गई। पुलिस ने मारपीट की इस घटना पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना से कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है, और प्रशासन की ओर से भारी पुलिस बल वहां तैनात कर दिया गया है। हालांकि दोनों छात्र संगठनों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।
एसएफआई का आरोप है कि एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने परिसर में उनके साथ मारपीट की। इसमें उनके कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। वहीं, एबीवीपी का कहना है कि एसएफआई कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की है, जिसमें उनके कार्यकर्ताओं को चोटें आई है।
बता दें कि दो दिन पहले भी कोटशेरा कालेज परिसर में दोनों छात्र संगठनों के बीच झड़प हुई थी। जिसमें कई छात्र चोटिल हुए थे।