शिमला: एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकराई, खाई …

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राजधानी में बुधवार सवेरे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। स्टेयरिंग और टायर को नियंत्रित करने वाली ड्रैग लिंक के टूटने से एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई और गहरी खाई में लुढ़कने से बच गई। हादसे के वक्त बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। अलबत्ता किसी को चोट नहीं आई है।    

एचआरटीसी की यह बस नालहटी से शिमला की तरफ आ रही थी कि सुबह करीब सात बजे टूटू के पास ड्रैगलिंक टूटने से नियंत्रण से बाहर हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे वाली जगह सड़क काफी खुली थी और बस खाई से सटे पैराफिट से टकरा गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्री दूसरी बस से शिमला रवाना हुए।

एचआरटीसी के ट्रैफिक मैनेजर अनिल शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चलती बस के ड्रैग लिंक में तकनीकी खामी पाई गई है। इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जानकारी लेने के बाद तकनीकी जांच कराई जाएगी। बस में सवार किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई हैं और बस भी सुरक्षित है।


Spaka News
Next Post

भाजपा विधायक के चालक का ऑडियो वायरल, घर बैठकर परीक्षा देने की हो रही बात,पढ़े पूरी खबर….

Spaka Newsहिमाचल बिजली बोर्ड में चालकों की भर्ती विवादों में घिर गई है। बिजली बोर्ड में चालकों की भर्ती की लिखित परीक्षा का एक आडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चालकों की परीक्षा पास करवाने की बात कही जा रही है। इस वायरल हो रहे आडियो में एक व्यक्ति सुंदरनगर […]

You May Like