MVI के घर पर दबिश, जारी है विजलेंस का एक्शन
मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से घूसखोरी की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मामला गाड़ियों के लाइसेंस बनाने और पासिंग का है। विजिलेंस टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मंडी जिला पुलिस स्टेट विजीलैंस ने एमवीआई व उसके 2 सहयोगियों को 1 लाख 13 हजार 120 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी अभिषेक पुत्र यातेंद्र शर्मा निवासी रूपनगर जिला हमीरपुर बिलासपुर में एमवीआई कार्यरत है और इसके पास उपमंडल बल्ह और सुंदरनगर का भी बतौर एमवीआई अतिरिक्त कार्यभार है। विजीलैंस ने एमवीआई व उसके सहयोगियों विनोद पुत्र जोगिंद्र निवासी कपाही सुंदरनगर तथा प्रीतम ठाकुर पुत्र रणजीत सिंह निवासी खुडला तहसील बलद्वाड़ा को सुंदरनगर में रविवार को नकदी सहित गिरफ्तार किया।
विजिलेंस टीम ने अब गिरफ्तार एमवीआई के घर पर छापेमारी कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मंडी से विजिलेंस की टीम हमीरपुर पहुंची और अभिषेक पुत्र यातेंदर शर्मा निवासी मकान नंबर-108 वार्ड नंबर-9 रूपनगर जिला हमीरपुर पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई।