राजभवन में मनाया गया असम स्थापना दिवस

Avatar photo Spaka News
Spaka News

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में असम राज्य के स्थापना दिवस पर आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राज्यपाल ने कहा कि असम उत्तर पूर्वी भारत का एक खूबसूरत पहाड़ी राज्य है, जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य, चाय के बागानों, रेशम उत्पादन और आकर्षक पारंपरिक कला और शिल्प के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि असम राज्य के लोग अपनी संस्कृति, खान-पान और रीति-रिवाजों से विविधता में एकता की आदर्श मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि असम में कई धार्मिक और पर्यटन स्थल हैं, जहां देश और दुनिया भर से लोग आते हैं।

इस अवसर पर राज्यपाल ने हिमाचल में रह रहे असम राज्य के लोगों को शाल और टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया।
राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा इस अवसर पर उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

विशेष पंजीकरण चिन्ह के लिए ई-आक्शन

Spaka Newsनिदेशक परिवहन विभाग अनुपम कश्यप ने बताया कि विभाग 04 दिसम्बर, 2023 से विशेष पंजीकरण चिन्ह 0001 के आवंटन के लिए ई-ऑक्शन शुरू करने जा रहा है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, शिमला के लिए HP63F-0001  पंजीयन एवं अनुज्ञापन प्राधिकरण, मण्डी के लिए HP33G-0001   और (क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, धर्मशाला के […]

You May Like