हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीता, अंकिता चंदेल बनी प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी …..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

तिरूपति ऑल इंडिया इनविटेशन कबड्डी टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश की महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। फाइनल में हिमाचल की टीम ने सशस्त्र सेवा बल (एसएसबी) की टीम को पराजित कर साढ़े तीन लाख रुपये की नकद राशि और ट्राफी पर कब्जा किया। नालागढ़ की अंकिता चंदेल को प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। पुरुष वर्ग में हिमाचल की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। सेमीफाइनल में हरियाणा से हार का मुंह देखना पड़ा। हिमाचल की टीम तीसरे स्थान पर रही और कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।हिमाचल की टीम ने एक लाख 75 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी जीती है। आंध्र प्रदेश के तिरूपति म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता करवाई गई। समापन समारोह में पूर्व ओलंपिक मेडल विजेता कर्नल मलेश्वरी ने विजेताओं और उपविजताओं को पुरस्कार दिए। प्रतियोगिता में एसएसबीए वाईएमसीए फरीदाबादए हिमाचलए कोलकाता पुलिस, ईएसआईए, गोवा, अर्टी हैदराबाद, देशवाल कबड्डी अकादमी, हरियाणा, नीरगोरिया अकादमी, महाराष्ट्रए होनापा अकादमी, नेवी, दिल्ली, बीएमटीसी बंगलूरू, जम्मू एंड कश्मीर, दिल्ली आर्मीए सोनीपत, आंध्र, बिहार, वेस्ट बंगाल, तमिलनाडु, पुणे और कर्नाटक की टीमों ने भाग लिया। हिमाचल के कोच संजीव कुमार को बेस्ट कोच से नवाजा गया। कबड्डी टीम 21 को नालागढ़ पहुंचेगी। दोनों टीमों को हिमाचल पहुंचने पर स्वागत किया गया जाएगा।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद, कुल्हाड़ी से सिर पर किया वार

Spaka Newsनालागढ़: पुलिस थाना नालागढ़ जोघों में गाड़ी की पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मारपीट में व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही आरंभ कर […]

You May Like