Murder Case: पिंजौर में बिलासपुर के युवक का मर्डर करने वाले 4 गिरफ्तार ……………………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हरियाणा के कालका में पिंजौर की रथपुर कॉलोनी में हिमाचल के युवक की हत्या कर शव बोरी में बंद करके नाले में फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 के इंस्पेक्टर अमन कुमार और थाना पिंजौर प्रंबधक निरिक्षक रामपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने चार हत्यारों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों की पहचान भरत मित्तल उर्फ विक्की गणेश विहार अंबाला, जसप्रीत सिंह उर्फ जस बीरवाल नाभा पटियाला पंजाब, राकेश कुमार रथपुर कॉलोनी पिंजौर और अमरदीप उर्फ अमर गांव मानकपुर देवी लाल कॉलोनी पिंजौर के तौर पह हुई है. चारों आरोपी शराब पीने के आदी हैं और उन्होंने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, 30 जनवरी को 32 वर्षीय अभिनव चंदेल हिमाचल के बद्दी से पिंजौर अपना कोरोना टेस्ट करवाने आया था. यहां अभिनव की इन चारों आरोपियों के साथ कहासुनी हो गई. चारों ने शराब के नशे में अभिनव के साथ लड़ाई की और बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को बोरी में बंद करके रथपुर कॉलोनी के पास गंदे नाले में फेंक दिया था.


चारों आरोपियों ने 30 जनवरी को अभिनव चंदेल का मर्डर किया था. इसके बाद शव को नाले में फेंककर फरार हो गए थे. चार दिन तक शव नाले में ही पड़ा रहा. 3 फरवरी को नाले के पास एक राहगीर ने शव को बंद बोरी में देखा था. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक अभिनव की पहचान करवाई थी.

अभिनव चंदेल बद्दी में फार्मा कंपनी में नौकरी करता था और 30 जनवरी से वह कंपनी में नहीं आ रहा था और तीन दिन से लापता था. अभिनव के पिता अशोक चंदेल एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में बतौर डिप्टी डायरेक्टर हैं और उनके दो बेटे हैं, जिनमें अभिनव बड़ा बेटा था. अभिनव की अभी शादी नहीं हुई थी. उन्होंने अभिनव के गुम होने की शिकायत बद्दी थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल: बर्फ पर स्किड हुई HRTC बस ट्रक से जा टकराई , 13 पहुंचे अस्पताल ....................

Spaka Newsशिमला जिले के अंतर्गत आते पर्यटन स्थल कुफरी के गलू में आज एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जहां बर्फ पर स्किड होने के बाद एचआरटीसी बस एक ट्रक से जाकर भिड़ गई।  इस हादसे में बस सवार कुल 13 लोगों के चोटिल होने की जानकारी सामने आई है। सभी […]

You May Like