- फाइनल में उसका मुकाबला तमिलनाडु से होगा।
- फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
हिमाचल प्रदेश ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हिमाचल की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में सर्विसेज की टीम को 77 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में उसका मुकाबला तमिलनाडु से होगा। फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
सर्विसेज ने जयपुर में खेले गए मैच में टॉस जीतकर हिमाचल को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया । हिमाचल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 280 रन बनाए। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज शुभम अरोरा ने जल्दी ही अपना विकेट गंवा दिया। जिसके बाद प्रशांत चौपड़ा (78 रन) और दिग्विजय ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।कप्तान ऋषि धवन ने सबसे अधिक 84 रन बनाए। आकाश वशिष्ठ ने 45 और दिग्विजय रांगी ने 37 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। गेंदबाजी में भी कप्तान ऋषि धवन ने अपना कमाल दिखाया और शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुल 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। साथ ही आकाश भट्ट ने भी 2 विकेट झटककर हिमाचल प्रदेश की टीम को फाइनल में पहुंचाया। विपक्षी टीम को मैच जीतने के लिए 281 रन बनाने थे लेकिन सर्विसेज की टीम 204 के स्कोर पर ही आल आउट हो गई।