कांगड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,पकड़ा चिट्टे का सप्लायर, घर से आभूषण और नकदी भी की सीज

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला कांगड़ा पुलिस को आज मिली बड़ी कामयाबी; चिट्टा सप्लायर पवन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी अरला देहरा (तरसुह) तहसील व जिला कांगड़ा से भारी मात्रा में चिट्टा, सोने – चांदी के आभूषणों और नकदी सहित किया गया गिरफ्तार । 26.10 ग्राम चिट्टा, लगभग 242 ग्राम सोने के आभूषण जिनकी लगभग कीमत लगभग 20 लाख रुपए, 1.207 ग्राम चांदी के आभूषण व 44580 रुपए नकद किए बरामद.
शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने 44 हजार पांच सौ अस्सी रुपये भी बरामद किए है और आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में यह बात भी निकाल कर सामने आ रही है कि इस व्यक्ति का कोई भी इनकम का सोर्स नहीं है। ऐसे में आरोपी के घर से जितने भी आभूषण व नगदी पुलिस ने जब्त की है वह चट्टे की तस्करी करके ही इस व्यक्ति ने जमा की थी ।

एसपी ने बताया कि इसके साथ ही पुलिस ने इस ड्रग सप्लायर के प्रॉपर्टी पेपर भी सीज किए है। इस मामले को लेकर पुलिस थाना कांगड़ा के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी और उसी के तहत इस कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा और इस ड्रग सप्लायर के अन्य कनेक्शन को भी पुलिस जल्द सुलझा लेगी । जिला कांगड़ा में इस तरह के चिट्टे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करवाई की जाएगी


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 07 नवंबर 2024, Aaj Ka Rashifal 07 November 2024 : गुरुवार के दिन इन चार राशिवालों को होगा धन लाभ, दिन रहेगा शुभ, पढ़ें दैनिक राशिफल..……..

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like