गजब ठगी : व्हाट्सएप्प पर आए संदेश से 40 लाख रुपए का फ्रॉड

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

Himachal : हिमाचल प्रदेश में लगातार लोगों के साथ हो रहे ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक और मामला प्रदेश के ज़िला (solan) सोलन से सामने आया है। जहां ठगी के कारण युवक ने अपनी जमीन के पैसे तक गवां दिए. जब युवक को ठगी का अहसास हुआ तो उसके होश उड़ गए। वहीं, फौरन ठगी की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज की। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पट्टा नाली पंचायत के नसेरी गांव के 21 वर्षीय युवक कुलदीप को 13 फरवरी को व्हाट्सएप पर मेसेज आया कि उसकी 25 लाख की लॉटरी निकली है। इस दौरान युवक को कहा गया कि लॉटरी का पैसा पाने से पहले उसे 10 हजार रुपये जमा करवाने होंगे। युवक ने यह राशि ऑनलाइन जमा कर दी। इसके बाद टिकट खर्च के नाम पर 30 हजार मांगे। उसने वह भी ऑनलाइन भेज दिए। इसके बाद शातिर ने फीस के नाम पर 16 हजार रुपये मांगे। युवक ने 50 से अधिक बार उसी नंबर पर धनराशि भेजी और 40 लाख रुपये की मोटी राशि लुटा दी। युवक ने अपने साथ हो रहे इस फ्रॉड के बारे में किसी से बात तक नहीं की और रुपए लुटाता रहा।

इस ठगी के कारण युवक के जमीन बेचने पर जो पैसे मिले थे वो भी चले गये इसके अलावा उसे अपने रिश्तेदारों से 10 लाख रुपए का उधार भी लिया. जब युवक के पास पैसे नहीं रहे तो उसे समझ आया और उसने शातिरों के फ़ोन सुनना बंद कर दिया.

 जब युवक ने इस ठगी की शिकायत करने की बात उनसे की तो शातिर युवक को ही धमकाने लगे. इसके बाद युवक पुलिस में जा कर पूरे मामला बताया और इसकी शिकायत की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू कर दी.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश की 103622 लड़कियों के लिए वरदान साबित हुई बेटी है अनमोल योजना

Spaka Newsराज्य सरकार हिमाचल प्रदेश की बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि समाज में उनके लिए सुरक्षित और सम्मानजनक स्थान सुनिश्चित किया जा सके। राज्य में बालिकाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। बेटी है अनमोल योजना जरूरतमंद पात्र परिवारों को आर्थिक सहायता […]

You May Like