फर्ज़ सरहद तक ही सीमित नहीं: शहीद आशीष की बहन की शादी में पहुंचे फौजी दोस्त, निभाया भाई का कर्तव्य

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पांवटा साहिब,

वीरभूमि सिरमौर के भरली गांव में उस समय बेहद भावुक पल देखने को मिला, जब शहीद आशीष कुमार की बहन आराधना (पूजा) के विवाह समारोह में उनके फौजी साथियों ने पहुंचकर भाई का फर्ज निभाया।

जिस बहन ने अपने सपूत भाई को देश की रक्षा में खो दिया था, उसकी शादी के शुभ अवसर पर शहीद की रेजिमेंट के जवान और पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक एकजुट होकर शामिल हुए। यह नजारा केवल शादी का उत्सव नहीं था, बल्कि सेना के जज्बे, भाईचारे और अटूट बंधन का अद्भुत संदेश था।

समारोह के दौरान रेजिमेंट से आए सैनिकों ने बहन को शहीद आशीष की स्मृति में सावधि जमा (एफडी) भेंट की, वहीं पूर्व सैनिक संगठन ने शगुन और स्मृति चिन्ह सौंपकर अपनेपन और गर्व का अहसास करवाया।

शहीद की बहन की शादी में फौजियों की मौजूदगी ने साबित कर दिया कि सैनिकों का रिश्ता केवल वर्दी और सरहद तक सीमित नहीं होता। यह साथ और यह फर्ज शहीद के परिवार तक उम्रभर निभाया जाता है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल में अफसरशाही में कड़ी निगरानी, विदेश दौरों और समय पालन पर लगाम

Spaka Newsशिमला, हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए प्रशासनिक अनुशासन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अनुशासन का पालन करने के स्पष्ट आदेश दिए हैं। […]

You May Like