प्रतिभाशाली विशेष बच्चों की प्रस्तुति देखकर भावुक हुए राज्यपाल…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल नेे आज शिमला के ढली स्थित विशेष रूप से सक्षम बच्चों के संस्थान का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के बच्चों के कौशल और उनके द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की।
विशेष रूप से सक्षम बच्चों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हर बच्चे में एक प्रतिभा छुपी रहती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विशेष बच्चे सहयोग, मार्गदर्शन और अवसरों की बदौलत जीवन के लक्ष्य हासिल करेंगे। उन्होंने विशेष बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विशेष बच्चों में अकल्पनीय प्रतिभा और अपार क्षमताएं निहित हैं और ये बच्चे समाज के विकास में अमूल्य योगदान प्रदान कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उनका साहस, दृढ़संकल्प और अडिग भावना प्रशंसनीय है। विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान का समर्पित अध्यापक वर्ग और स्टाफ बच्चों के सहयोग और उनके पोषण के लिए असाधारण कार्य कर रहा है। उनके समर्पण भाव के फलस्वरूप ही इन बच्चों में कौशल का विकास हो रहा है और बच्चों में आत्मविश्वास संचार हो रहा है। अध्यापक शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण और जीवन कौशल के बल पर उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने की कला सिखा रहे हैं। इन सबके बल पर ये बच्चे आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता के साथ जीवन व्यतीत करेंगे।
उन्होंने कहा कि विशेष बच्चों ने विशेष ओलंपिक खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने इन खेलों में पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया है।
राज्यपाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें हमेशा स्वयं पर और अपने सपनों और अपनी काबलियत पर विश्वास करना चाहिए, इससे हम जीवन की तमाम चुनौतियों पर विजय पा सकते हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विशेष बच्चों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
इसके उपरान्त, राज्यपाल ने प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संस्थान के सभी बच्चों को मिठाइयां वितरित की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। राज्यपाल प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष भी है।
इससे पहले, बाल कल्याण परिषद के महासचिव मोहन दत्त शर्मा ने इस अवसर पर राज्यपाल का स्वागत किया और राज्य में ऐसे संस्थानों के लिए विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने राज्य में क्रियान्वित की जा रही केंद्र प्रायोजित योजना मिशन वात्सल्य तथा प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के बारे में जानकारी दी।
प्रधानाचार्य धर्मपाल राणा ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी.पी वर्मा, राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के स्वयंसेवक, शिक्षक, अभिभावक तथा संस्थान के प्रशिक्षक भी उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

Shimla Baluganj : स्कूल के लिए घर से निकला 10वीं कक्षा का छात्र हुआ लापता, तलाश जारी

Spaka Newsशिमला के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला 10वीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। नाबालिग बालूगंज के मदरसे में रहता था और सुबह रोज की तरह स्कूल के लिए निकला, लेकिन शाम को घर नहीं लौटा। बालूगंज मदरसा के प्रबंधक मोहम्मद तनवीर के अनुसार, […]

You May Like