दोस्तों को बचाने के लिए खड्ड में डूबने से 28 वर्षीय युवक की मौत…………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

मण्डी जिले के जोगिन्दरनगर में दिल्ली से आए पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। मामला जोगिन्दरनगर के मच्छयाल खड्ड का है। बताया जा रहा है कि अपने दो साथियों को खड्ड में डूबता देख इस युवक ने छलांग लगा दी। दोनो साथी तो बच गए लेकिन दिल्ली निवासी युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली, सिक्किम व महाराष्ट्र से चार दोस्त हिमाचल घूमने आए थे।यह सभी लोग बीड के चौगान में होम स्टे में रुके हुए थे।

बुधवार दोपहर बाद यह सभी साथी सैंथल पंचायत की मच्छयाल खड्ड में मौज मस्ती के लिए पहुंचे थे। तभी सिक्किम की युवती और महाराष्ट्र का युवक खड्ड में नहाने उतर गए। इस दौरान नहाते हुए युवक-युवती अचानक खड्ड में डूब गए। अपने दोस्तों को डूबता देख 28 वर्षीय बलवंत उर्फ बंटी ने खड्ड में छलांग लगा दी।इस हादसे में महाराष्ट्र का युवक और सिक्किम की युवती तो बच गए,लेकिन बलवंत की डूबने से मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के उपरांत स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जोगिंदरनगर थाना कार्यकारी प्रभारी गोविंद पॉल ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। कल पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।मामले की पुष्टि डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल जोगिन्दर नगर लाया गया है।

पुलिस ने मृतक युवक के साथियों के बयान कलमबद्ध किए हैं। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। मृतक युवक की पहचान बलवंत उर्फ बंटी पुत्र तीर्थ सिंह हाऊस नं 48/8 गली न 37 कोसिब इनकलेब नजदीक बालाजी मंदिर दिल्ली 84 के रूप में हुई है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 19 अप्रैल 2024, Aaj Ka Rashifal 19 April 2024 : वृद्धि योग में सिंह, तुला सहित इन 4 राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन..

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like