हिमाचल के CRPF जवान ने झारखंड में खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले जवान संजय कुमार एक हफ्ते पहले ही 15 दिनों की छुट्टी से वापस डयूटी पर लौटे थे. 20 नवंबर को उन्होंने गुमला जिला के सीलम स्थित सीआरपीएफ 218 बटालियन के कैंप में ड्यूटी ज्वाइन की थी. जवान की आत्महत्या से इलाके में हड़कंप मच गया.झारखंड के गुमला जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक सीआरपीएफ जवान ने डयूटी के दौरान गोली मारकर सुसाइड कर ली. मृतक जवान हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था. वह 15 दिन की छुट्टियों से वापस डयूटी पर लौटा था. जवान ने अपनी एके-47 राइफल से गोली मारी थी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

गोली मारकर सुसाइड करने वाला सीआरपीएफ जवान संजय कुमार हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था. संजय कुमार झारखंड के गुमला जिला के सीलम स्थित सीआरपीएफ 218 बटालियन के कैंप में डयूटी कर रहा था. उसके द्वारा सीआरपीएफ कैंप में की गई आत्महत्या से वहां हड़कंप मच गया. जवान द्वारा की गई आत्महत्या की सूचना मिलते ही गुमला जिला के एसपी हरविंदर सिंह, एसडीपीओ मनीष चंद्रलाल के साथ-साथ सीआरपीएफ के पदाधिकारी कैंप पहुंच गए.

हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले थे जवान संजय कुमार

जवान द्वारा की गई आत्महत्या की सूचना सीआरपीएफ के अधिकारियों के द्वारा उनके परिजनों को दे दी गई. मृतक जवान संजय कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के रहने वाले थे. जवान ने आखिर किन कारणों से और किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल गुमला जिला की पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के अधिकारी पूरे मामले को लेकर छानबीन में जुट गए हैं.

एके-47 राइफल से खुद को मारी गोली

सीआरपीएफ 218 बटालियन में हवलदार जीडी के पद पर तैनात संजय कुमार ने एके-47 राइफल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली. गार्ड रूम से गोली चलने की आवाज पर कैंप में हडकंप मच गया. मौके पर पहुंचे साथी जवानों ने संजय को खून से लथपथ देखा. संजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. मौके पर मौजूद साथी जवानों ने घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतक संजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पतला भेजा, जहां मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में 3 सदस्यीय चिकित्सकों का दल पोस्टमार्टम करेगा.


Spaka News
Next Post

39वां जिला स्तरीय महिला सम्मेलन इनरव्हील क्लब शिमला मिडटाउन द्वारा हिमाचल प्रदेश पर्यटन डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन के होटल मैघदूत( क्यारियघाट ) सोलन मे आयोजित किया गया

Spaka News39वां जिला स्तरीय महिला सम्मेलन इनरव्हील क्लब शिमला मिडटाउन द्वारा हिमाचल प्रदेश पर्यटन डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन के होटल मैघदूत( क्यारियघाट ) सोलन मे आयोजित किया गया।जिसमे इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 308 के अन्तर्गत आने वाले सभी 82 क्लबो के सदस्यो ने भाग लिया।इस कार्यक्रम मे एसोसिएशन प्रेजिडेंट (नेशनल संगठन अध्यक्षा हिन्दुस्तान के […]

You May Like