पर्यटकों के साथ इस दिन को शिमला के तारादेवी पहुंचेगी टॉय ट्रेन…..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के शिमला के बालूगंज में 14 अगस्त को ट्रैक बाधित हुआ था। इससे कालका शिमला-रेलवे ट्रैक बाधित हो गया था। अब इस मार्ग को बहाल करने के लिए काम तेज हो गया है। लेकिन कल यानि मंगलवार को टॉय ट्रेन पर्यटकों को लेकर शिमला के तारादेवी पहुंचेगी और यहां तक रेलवे ट्रैक को पूरी तरह ठीक कर दिया गया है।

तारादेवी से आगे समरहिल में ट्रैक को बहाल करने में अभी समय लगेगा। रेल अधिकारियों की माने तो उनका लक्ष्य है कि 30 सितंबर तक कालका से शिमला तक ट्रेन संचालन पहले की तरह शुरू किया जाए। इसको लेकर ट्रैक पर युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है।   


Spaka News
Next Post

देहरा : बेकाबू कार की चपेट में आया राहगीर, अस्पताल में मौत

Spaka Newsकांगड़ा जिले के देहरा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां बेकाबू कार की चपेट में आने से एक राहगीर की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार को पेश आया जब कार (HP 01D 4601) चालक नितिन ने राहगीर प्रदीप को टक्कर मार दी। जिससे प्रदीप कुमार बुरी तरह […]

You May Like