हिमाचल का बेटा संजय चीन में पढ़ाएगा असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर ………………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

सराज जैसे दुर्गम क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिल्हीबागी के रोपड़ी गांव के 30 वर्षीय डा. संजय कुमार चीन में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी सेवाएं देंगे और वहां पर बच्चों को शिक्षित करेंगे। डा. संजय कुमार का चयन चीन के शियान स्थित जियोतोंग यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेटिरियल साईंस एवं इंजीनियरिंग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर हुआ है।डा. संजय ने बताया कि विदेश में पढ़ाने का उनका सपना था और उसी को साकार करने के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किए थे। जियोतोंग यूनिवर्सिटी में कई राउंड के ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद उनका चयन हुआ है। यह नियुक्ति चार वर्षों के अनुबंध आधार पर हुई है और इसके लिए सालाना 25 लाख (भारतीय रुपयों के अनुसार) का पैकेज मिलेगा।

उनका चयन जनवरी 2023 में हो गया था, लेकिन उसके बाद वीजा आदि की औपचारिकताओं को पूरा करने में समय लग गया और आज वो चीन में अपनी सेवाएं देने के लिए भारत से रवाना हो गए हैं। डा. संजय ने बताया कि विदेश में सेवाएं देने के बाद वे वापिस अपने देश लौटेंगे और यहीं पर सेवाएं देंगे।


Spaka News
Next Post

हिमाचल समाचारः अब एक क्लिक में देखें 31 August 2023 के प्रादेशिक समाचार

Spaka NewsHimachal Samachar 31 08 2023 Spaka News
Featured Video Play Icon

You May Like