पुलिस ने कार को बाइक बनाकर भेजा चालान, अब मांगी माफी …

Avatar photo Spaka News
Spaka News

पड़ोसी राज्य हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन की पत्नी सीमा बिश्नोई की एंडिवर (HR03Y-1009) के चालान को लेकर सिरमौर पुलिस को फजीहत का सामना करना पड़ा है। पूर्व उप सीएम ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता के माध्यम से गलत चालान पर पुलिस को कानूनी तौर पर चुनौती दी।सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन मीणा द्वारा सीमा बिश्नोई पत्नी चंद्रमोहन को अवगत करवाया गया है कि पुलिस थाना कालाअंब के तहत (HR03Y-1009) का गलत चालान किया गया है। एसपी ने अवगत करवाया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा तस्दीक अमल में लाई गई। जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि उप निरीक्षक

द्वारा लिपिकीय त्रुटि के कारण (HR03Y-1099) की जगह (HR03 Y-1009) अंकित कर दिया गया था, इस कारण चालान हुआ। इस बारे उप निरीक्षक द्वारा सीजेएम की अदालत में अपना पक्ष रखा गया। अदालत ने 13 मई को प्रोसिडिंग ड्रॉप करने के आदेश दिए।


Spaka News
Next Post

हिमाचल के चम्बा की एथलीट सीमा ने इंटरस्टेट एथलेटिक्स में झटका सिल्वर मैडल..........

Spaka Newsभुवनेश्वर ओडिशा में चल रही 62वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलैटिक्स चैंपियनशिप में चम्बा की सीमा ने 5000 मीटर की दौड़ को 16 मिनट 11 सैकेंड और 50 नैनो सैकेंड में पार कर दूसरा स्थान हासिल किया है। उसने सिल्वर मैडल अपने नाम किया है। इससे पूर्व 15 जून […]

You May Like