शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में 150 किमी दूर चिडग़ांव के गांव दिउदी में आग लग गई। इस आगज़नी में मकानों के अलावा 10 मवेशी जलकर राख हो गए और इस आग में दो घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं।
शिमला पुलिस के अनुसार, सालपुर (80) का दो मंजिला मकान, जिसमें 8 कमरे व किचन बाथरुम जलकर राख हो गए। मकान में आग से तीन बकरियां, एक भेड़, दो गाय व एक बछड़ा भी जल गए। इसके साथ लगते मकान त्वारमणी ( 47) का दो मंजिला मकान, जिसमें 5 कमरे, किचन व बाथरुम जलकर राख हो गया।इस मकान की धरातल मंजिल में बंधी 3 गाय भी जिंदा जल गई।इसके अलावा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार, पडोसियों विनोद कुमार दीपराज व विमला देवी के मकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इनके मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के समय सालपूर घर पर अकेला ही था। पारिवारिक सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे।आग लगने के कारणो का अभी पता न चल पाया है।
आगजनी पर स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड ने काबू पाया है।शिमला पुलिस ने आग लगने की घटना की पुष्टि की है। अहम बात यह है कि शिमला में मौजूदा समय में ठंड चरम पर है। ऐसे में ठंड में पीड़ित परिवार अब बेघर हो गए हैं।