VIP नंबर HP 99-9999 फिर सुर्खियों में आया, जानिए इस बार कितने की लगी बोली

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल सरकार की वीवीआईपी नंबर पॉलिसी ने एक बार फिर सरकार की तिजोरी भरी है। रविवार को कोटखाई में वाहनों के रजिस्ट्रेशन के दौरान पहले भी सुर्खियों में रहा वीवीआईपी नंबर एचपी99-9999 इस बार 29 लाख 92 हजार रुपये में बिका। इसके लिए कोटखाई इंद्र काल्टा ने अधिकतम बोली लगाई है। इसके बाद दयाल स्वीट्स ऊना के मालिक का नंबर आता है, जिन्होंने 50 हजार रुपये की बोली लगाई है। ऑनलाइन बोली रविवार को बंद हो गई है। अब सोमवार को जीतने वाले का नाम सामने आएगा।

कोटखाई उपमंडल के वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 के लिए पिछली बार ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से स्कूटी के लिए एक करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 की बोली लगी थी। लेकिन बाद में किसी भी बोली लगाने वाले ने रकम जमा नहीं की। इसके बाद ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने नियम बदले और बोलीदाता को 30 प्रतिशत राशि बोली लगाने से पहला जमा करने का नियम बना दिया। ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी सोमवार को ऑफिस खुलने के बाद बाकी की जानकारी देगी।


Spaka News
Next Post

हिमाचल के तीर्थन नदी में बही बेंगलुरु की पर्यटक महिला, लापता ..........

Spaka Newsकुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के तहत तीर्थन घाटी में ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क के प्रवेश द्वार चूली छो के पास एक महिला सैलानी के तीर्थन नदी में बह जाने की सूचना मिली है। प्रवेश द्वार पर तैनात वन विभाग के कर्मियों के अनुसार उन्होंने एक पर्यटक जोड़े को बिना लोकल […]

You May Like