हिमाचल के तीर्थन नदी में बही बेंगलुरु की पर्यटक महिला, लापता ……….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के तहत तीर्थन घाटी में ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क के प्रवेश द्वार चूली छो के पास एक महिला सैलानी के तीर्थन नदी में बह जाने की सूचना मिली है। प्रवेश द्वार पर तैनात वन विभाग के कर्मियों के अनुसार उन्होंने एक पर्यटक जोड़े को बिना लोकल गाइड के इस झरने के पास देखा था। दोपहर करीब 1 बजे महिला के नदी में बह जाने की सूचना मिली, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने नदी में महिला की तलाश शुरू की। इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामलाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और महिला की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस तीर्थन नदी में बही महिला की तलाश कर रही है। महिला पर्यटक की पहचान किरण बापना (45) पत्नी दीपक बापना निवासी शोभा अल्टिमा कॉम्प्लैक्स बेंगलुरु कर्नाटक के तौर पर हुई है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल के हमीरपुर में खेत में मिला लापता 28 वर्षीय युवक का शव ..........

Spaka Newsहमीरपुर के उपमंडल बड़सर के दांदडू गांव में एक युवक का शव खेत के किनारे पड़ा हुआ मिला है। हालाँकि युवक की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। […]

You May Like