गोहर उपमंडल के मानसा गांव में एक नाबालिग युवती द्वारा की गई आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को एसपी मंडी से मिलकर गोहर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने के बाद मृतका के परिजनों ने आज गोहर थाने का घेराव कर डाला। 150 से ज्यादा रिश्तेदार बुधवार को गोहर थाना पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली को जमकर कोसा। बता दें कि 24 दिन पहले मानसा गांव की नाबालिग युवती ने आत्महत्या कर ली थी।
परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र के ही एक युवक ने उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जिसके बाद उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। गोहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने में देरी की और आरोपी आज दिन तक खुलेआम घूम रहा है। पुलिस की कार्यप्रणाली से खफा परिजन मंगलवार को एसपी मंडी से मिले थे। आज इन्होंने गोहर थाने का घेराव कर डाला। इन्होंने पुलिस को 17 अप्रैल तक का समय दिया है। यदि 17 अप्रैल को आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो फिर सभी परिजन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
वहीं गोहर थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने लोगों को बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर रखी है। आरोपी ने कोर्ट से अग्रिम जमानत ले रखी है जिस कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। 17 अप्रैल को अग्रिम जमानत पर सुनवाई होनी है और उस दिन पुलिस कोर्ट के समक्ष प्रमुखता से आरोपी को हिरासत में लेने का पक्ष रखेगी। इसके बाद परिजन शांत हुए और वापिस अपने घर गए।