कुल्लू:-बंजार के घियागी में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में आधा दर्जन बच्चों के घायल होने की सूचना है. बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे जा गिरी. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए बंजार अस्पताल भेजा गया है. बस बंजार के एमपीएस स्कूल की थी और हादसे के दौरान विद्यार्थियों को लेकर स्कूल जा रही थी.बस का नम्बर एचपी 29b 4108 है.
बंजार के घियागी में निजी स्कूल बस हादसे का शिकार, आधा दर्जन बच्चे घायल.
