हिमाचल के ऊना के चिंतपूर्णी थाने में एक विधवा से शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ने महिला से ठगी की और 4 लाख रुपये भी ठग लिए। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि वह दो बच्चों की मां है। उसके पति की 7 साल पहले जलने से मौत हो गई थी। बताया जाता है कि शमशेर सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी मंडी डब्बाली, सिरसा हरियाणा पति का दोस्त बनकर उससे मोबाइल पर बात करने लगा. जिसके बाद वह भी घर आने-जाने लगा। इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए।
जान से मारने की धमकी और आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देते हैं
कहा कि जब उसने आरोपी से शादी करने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा। आरोप है कि धंधा शुरू करने के लिए शमशेर ने 4 लाख रुपए भी लिए थे। कहा कि वह पूरी रकम वापस कर देगा, लेकिन जब पीड़िता ने आरोपी से रकम वापस करने की मांग की तो उसने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
आरोपी की 24 नवंबर को शादी हुई थी
आरोपी ने 24 नवंबर 2022 को हरियाणा राज्य की एक महिला से शादी की है। चिंतपूर्णी थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर धारा 376 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है।