लोकसभा में निकली “Parliamentary Interpreter” की भर्ती, 3 April तक कर सकते है online आवेदन…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पार्लिमेंट्री इंटरप्टर के पद भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली: लोकसभा सचिवालय में पार्लिमेंट्री इंटरप्टर (Parliamentary Interpreter) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 13 पद भरे जाने हैं। इनमें 8 अंग्रेजी/हिंदी और पांच रिजनल भाषा डोगरी, कश्मीरी, कोकणीं, संथाली भाषा और सिंधी के भरे जाने हैं। इन पदों में 6 अनारक्षित हैं। ओबीसी (OBC) के लिए 4, एससी (SC) के लिए दो और ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए एक पद आरक्षित है।

लोकसभा सचिवालय में भरे जाने वाले इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 3 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन https://loksabha.nic.in/ पर किए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन आवेदन कर दें, ताकि किसी प्रकार की समस्या से दो चार न होना पड़े। यह पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।

Detailed Advt. No. 2/2023 for filling up vacancies for the post of Parliamentary Interpreter on Direct Recruitment basis in Lok Sabha Secretariat

इन पदों को भरने के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो डिग्री स्तर पर अनिवार्य/वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी के साथ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री या किसी अन्य विषय में मास्टर डिग्री के साथ अंग्रेजी और हिंदी अनिवार्य/वैकल्पिक विषय के रूप में जरूरी है।


Spaka News
Next Post

HP Cabinet Decision: हिमाचल में महंगी होगी शराब, विभिन्न प्रकार की बियर का उठाएं लुत्फ, नई आबकारी नीति को भी मंजूरी.......

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई।मंत्रिमण्डल ने वर्ष 2023-24 के लिये राज्य में खुदरा आबकारी दुकानों की नीलामी एवं निविदा को स्वीकृति प्रदान की। इसका उद्देश्य सरकार […]

You May Like