दर्दनाक हादसा : मंडी कार में धमाके से लगी आग, जिंदा जले 2 युवक, तीसरा गंभीर रूप से घायल…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पधर क्षेत्र में बुधवार रात हुए सड़क हादसे में 2 युवक जिंदा
जल गए। पधर-जोगेंद्रनगर वाया नौहली राजमार्ग में दमेला के पास हुई टक्कर के बाद कार में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई, जिसमें कार सवार 2 युवक जल गए और तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ।

एक युवक को राहगीरों ने समय रहते कार से निकाल लिया, लेकिन बाकी 2 को नहीं बचा पाए। घायल युवक नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर
पहुंचकर घायल युवक को पधर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है। वहीं कार में आग लगने से जिंदा जले दोनों युवकों के कंकाल मात्र शेष बचे, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

मृतकों की पहचान भुवन सिंह (38) और सुनील कुमार (28) निवासी सजेहड़ डाकघर नौहली तहसील पधर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। जख्मी युवक पदम् सिंह (27) पुत्र दौलत राम नौहली पंचायत के चाभ भराड़ू गांव का रहने वाला है। उसके होश में आने पर पता चलेगा कि वे कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: HPSSC में एक औऱ फर्जीवाड़ा, ड्राइंग मास्टर की भर्ती में भी हुई गड़बड़ी, पेपर लीक होने के मिले ये सबूत ! पढ़ें पूरी खबर..

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग एक और फर्जीवाड़ा आया सामने, ड्राइंग मास्टर की भर्ती में भी गड़बड़ी, पेपर लीक होने के मिले ये सबूत! पढ़ें पूरी खबर..हमीरपुर :  हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले की कड़ियां आगे जुड़ती जा रही हैं। अब विजिलेंस ने चयन आयोग की […]

You May Like