युवक ने मंगेतर के साथ मिलकर व्यक्ति से ऐसे ठगे थे साढ़े 11 लाख रुपए ………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चंबा : साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला व एक पुरुष शामिल है। दोनों को दिल्ली में दबोचा गया है। पुलिस थाना चुवाड़ी में साइबर ठगी का मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को पुलिस थाना चुवाड़ी में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि विदेश की एक यूके बेस्ड फर्जी कंपनी के नाम से पहाड़ों में पाए जाने वाले कांदू नट्स की खरीद-फरोख्त को लेकर शातिरों ने उससे संपर्क किया। वह उनके झांसे में आ गया तथा फोन कॉल्स में कहने पर पैसे भेजता रहा। जब तक उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुआ है तब तक शातिरों ने करीब 1155000 रुपए ऐंठ लिए थे। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल में नौकरी करने का मौका, 30 हजार मिलेगी सैलरी, 13 फरवरी को साक्षात्कार

Spaka Newsधर्मशाला। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने बताया कि प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड, धर्मशाला ने प्रहरी मैनेजर के 10 पद (केवल पुरुष) अधिसूचित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 13 फरवरी को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम […]

You May Like