दर्दनाक हादसा : पंजाब से डल्हौजी घूमने आए 3 पर्यटकों के साथ हुआ ये हादसा , एक की मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पर्य़टक स्थल डलहौजी घूमने आए पंजाब के 3 पर्य़टकों में से एक की कमरे में दम घुटने से मौत हो गई जबकि उसकी साथी बेहोश हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया। दूसरे पर्य़टक का डलहौजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।मृतक की पहचान हरमिंद्र पाल सिंह निवासी अजीत नगर जालंधर पंजाब के रूप में हुई है। जबकि सरबजीत सिंह का उपचार डलहौजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार जालंधर से 3 पर्यटक डलहौजी घूमने आए थे। रात गुजारने के लिए वे एक होटल रुके। उनमें एक कमरे में दो लोग सोए जबकि तीसरा दूसरे कमरे में सो गया। रात को अधिक ठंड होने की वजह से राहत पाने के लिए दो पर्यटकों ने कोयले की अंगीठी को अपने कमरे के अंदर रख लिया। सुबह जब दोनों बाहर नहीं आए तो होटल कर्मियों ने कमरा खुलवाने का प्रयास किया। इस दौरान कोई प्रतिक्रिया ना मिलने पर दूसरी चाबी से कमरा खोला। इस दौरान दोनों पर्यटक अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। दोनों पर्यटकों को सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया गया, जहां एक को मृत घोषित किया गया। जबकि दोनों को अचेत अवस्था में उपचार के लिए भर्ती किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Spaka News
Next Post

प्रदेश सरकार का बजट आगामी पांच वर्ष की दिशा तय करेगा: मुख्यमंत्री

Spaka Newsप्रदेश सरकार ने वार्षिक योजना 2023-24 का आकार 9523.82 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वार्षिक योजना 2023-24 के लिए ऊना, हमीरपुर, कुल्लू तथा सिरमौर जिला के विधायकों की प्राथमिकताओं को निर्धारित करने के लिए आज यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।  इस अवसर पर […]

You May Like