पहली बार महामाई बाला सुंदरी के दरबार में श्रद्धालु ने सोने से जड़ित भवन भेंट किया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नाहन, 29 जनवरी: महामाई बाला सुंदरी त्रिलोकपुर के दरबार में दिल्ली के एक श्रद्धालु ने सोने से जड़ित भवन भेंट किया है। करीब 5 किलो चांदी पर सोने की परत चढ़ाई गई है। हालांकि, प्राचीन मंदिर में भेंट किए गए भवन को लेकर दान देने वाले श्रद्धालु ने मंदिर न्यास को चांदी व सोने के इस्तेमाल की जानकारी दी है, लेकिन न्यास भी अपने स्तर पर परख करवाएगा। मां बाला सुंदरी को भेंट किया गया स्वर्ण भवन। श्रद्धालु की भावना की कद्र करते हुए मंदिर न्यास ने मनमोहक भवन को माता की पिंडी के मूल स्थान पर ही स्थापित किया है। बताया गया है कि माता के भवन में करीब 19 तोले सोने व करीब 5 किलो चांदी का इस्तेमाल हुआ है। मंदिर में माता की पिंडी चांदी के भव्य भवन में विराजमान है। ये पहली बार ही है, जब माता के दरबार में सोने से जड़ित भवन भेंट हुआ है।

   उत्तर भारत का प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बाला सुंदरी लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। हिमाचल के साथ-साथ हरियाणा व उत्तर प्रदेश में माता बाला सुंदरी को कुल देवी के रूप में भी पूजा जाता है। चंद बरस पहले प्राचीन मंदिर में माता के मुख्य स्थल की दिवारों पर शुद्ध चांदी की परत चढ़ाई गई थी। ये चांदी भी श्रद्धालुओं द्वारा ही भेंट की गई थी। मंदिर न्यास का मानना है कि माता के दरबार में चांदी के छत्र अर्पित किए जाते रहे हैं, मगर सोने से जड़ित भवन पहली बार ही भेंट किया गया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : शिमला से HRTC बस हुई चोरी,सलोगड़ा में मिली, FIR दर्ज

Spaka Newsशिमला:  हिमाचल की राजधानी शिमला में एक बार फिर से HRTC की बस चोरी होने का मामला सामने आया है। शिमला-मैहली मार्ग पर पार्क HRTC की बस को शुक्रवार रात किसी ने चुरा लिया। बस के चोरी होने की जानकारी उस समय चालक को पता चली जब सुबह चालक […]

You May Like