पतंजलि का नकली माल बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार………….

Avatar photo Vivek Sharma
fraud red round stamp
Spaka News

पुलिस थाना परवाणू में 08 जनवरी 2022 को केतन पटेल निवासी सैक्टर -01 परवाणू के शिकायत पत्र पर धारा 420, आईपीसी व 103, 104 ट्रेड मार्क एक्ट दर्ज किया गया है। शिकायत में पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटिड कम्पनी, खाद्य पदार्थों का निर्माण एवं वितरण नकली बनाने व बेचने के बारे में शिकायत करने के लिए अधिकृत किया गया है। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटिड को पता चला है कि परवाणू में दीपक जैन जो खसरा न0 825 सैक्टर 02 परवाणू में गौतम इन्डस्ट्री के नाम से काम करता है पतंजलि का नकली घी, पतंजलि के घी के डिब्बों के सामान दिखने वाले डिब्बे तैयार करके सप्लाई कर रहा है जो बाजार में पतंजलि के मुकाबले काफी कम दाम में उपलब्ध करवा रहा है।

पतंजलि के असल घी के डिब्बे पर लिखा एमआरपी व इंक्लूडिंग में छोटा ( i ) आई होता है जबकि बाजार में उपरोक्त व्यक्ति द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे डिब्बों में इन्क्लूडिंग का आई कैपिटल है, इसके अतिरिक्त असल घी के डिब्बे पर लगा क्यू आर कोड स्केन होता है, परन्तु बाजार में उपरोक्त द्वारा बनाए जा रहे व बाजार में उपलब्ध कराए गए डिब्बों पर लगा क्यू आर कोड स्केन नहीं हो रहा। शिकायत कर्ता का कहना है इससे साफ प्रतीत होता है कि दीपक जैन द्वारा छल करके पतंजलि के सामान नकली घी का डिब्बा बाजार में कम दाम पर सप्लाई किया जा रहा है जो एक जघन्य अपराध है तथा ट्रैड मार्क नियमों का भी उलंघन है।

परवाणू पुलिस द्वारा गौतम इन्डस्ट्री खसरा न0 825 सेक्टर-2 परवाणू की तलाशी लेने के दौरान दीपक जैन की गौतम इण्डस्ट्री में दो पेटियां मार्का पंतजलि देसी गाय का घी बरामद हुआ। दोनों पेटियों को चैक करने पर एक पेटी में 15 पैकेट तथा दूसरी पेटी में 9 पैकेट शिल्डशुदा प्रत्येक एक लीटर, कुल 24 पैकेट पतंजलि देसी गाय का घी बरामद हुआ।

पुलिस द्वारा तलाशी करने पर सभी 24 पैकेटों पर लगा लेबल क्यू आर कोड स्कैन नहीं हो पाया तथा वादी द्धारा पेश किए गए पतंजलि गाय का असल देशी घी पैकेट में अंकित मूल्य (इंक्लूडिंग ऑफ ऑल टैक्सेस) अंकित इन्क्लूडिंग का छोटा है जबकि बरामद पैकेट उपरोक्त में बड़ा है। जिससे साफ प्रतीत होता है कि दीपक जैन ने छल करने के इरादे से पतंजलि के नाम पर गाय के देसी घी के पैकेट बनाकर नकली घी बाजार में सप्लाई किया कर रहा था।

परवाणू डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि परवाणू के सेक्टर -2 से नकली घी सप्लाई करने के आरोपी को गिफ्तार किया गया है। मामला दर्ज कर छानबीन और आगामी कार्रवाई की जा रही है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दर्दनाक हादसा : बिलख-बिलख कर रोई मां,एक साथ जली दो भाईयों की चिता.............

Spaka Newsउपमंडल पधर के ग्राम पंचायत जिल्हन के लखवाण गांव में रविवार को एक साथ दो भाइयों की अर्थी उठी। नजारा देख पूरे जिल्हन पंचायत सहित घटासनी, गुम्मा, कधार, उरला,पद्धर, लखवाण गांव में मातम पसर गया। किसी भी घर चूल्हा नहीं जला। दोनों की रविवार को सड़क हादसे में मौत […]

You May Like