जाली प्रमाण पत्र से हासिल की थी सरकारी नौकरी, हाईकोर्ट ने नियुक्ति रद्द की, 2017 में मिली थी नौकरी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल हाईकोर्ट ने BPL प्रमाण पत्र के आधार पर गलत तरीके से TGT पद पर पाई नियुक्ति को करने के आदेश दिए है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने गुरदास राम की ओर से दायर याचिका का निपटारा करते हुए यह निर्णय सुनाया। याचिका में दिए तथ्यों के अनुसार ग्राम पंचायत नांगल चौक के प्रधान ने अपने कार्यकाल में अपने पुत्र के लिए जाली बीपीएल प्रमाण पत्र जारी करवाया। जिसके आधार पर वह टीजीटी के पद पर शिक्षा विभाग में 29 सितंबर 2017 को नौकरी हासिल करने में कामयाब हो गया।

शिक्षा विभाग को शिकायत भेजी थी

प्रार्थी की ओर से निदेशक शिक्षा विभाग को शिकायत भेजी गई थी कि निजी तौर पर बनाए प्रतिवादी का नाम गलत तरीके से बीपीएल परिवार में दर्ज कर लिया गया है। मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसने उप मंडलीय दंडाधिकारी देहरा जिला कांगड़ा के समक्ष प्रमाण पत्र रदद् करने बाबत केस दाखिल भी किया। मगर उनकी ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने की स्थिति में मजबूरन याचिका दाखिल की।

कोर्ट ने ये पाया

कोर्ट ने यह पाया कि प्रतिवादी के पक्ष में जारी किया गया BPLप्रमाण पत्र जाली है। जिस कारण वह TGT के पद पर सेवा करने का हक नहीं रखता है। कोर्ट ने प्रमाण पत्र को रद्द करने के आदेश जारी किए। कोर्ट ने कहा, ‘क्योंकि प्रतिवादी ने गलत तरीके से बीपीएल प्रमाण पत्र के आधार पर टीजीटी के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है। इस कारण वह इस पद पर रहने का अधिकार नहीं रखता है। कोर्ट ने निदेशक शिक्षा विभाग को यह आदेश जारी किए कि प्रतिवादी के TGT पद पर जारी नियुक्ति को रद्द कर दिया जाए।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, दो स्कूली बच्चों समेत तीन घायल..........

Spaka Newsश्री रेणुका जी मार्ग पर जमटा के समीप एक टिप्पर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 2 स्कूली बच्चों सहित तीन लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति बेटे […]

You May Like