हिमाचल: नाका तोड़ भागा कार चालक, मिला नशा ही नशा

Avatar photo Spaka News
Spaka News

बिलासपुर। स्वारघाट थाना पुलिस ने एक कार से अंग्रेजी शराब की 144 बोतल बरामद की हैं। कार चालक ने नाकाबंदी तोड़ कर भागने की कोशिश भी की, लेकिन कई किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने कार को रुकवा लिया। चालक के खिलाफ हिमाचल आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस के एक दल ने शुक्रवार रात को फोरलेन पर मैहला के पास नाकाबंदी की थी। इसी बीच कैचीमोड़ की ओर से आ रही एक कार को रुकने का ईशारा किया,

लेकिन चालक कार को भगा ले गया। पुलिस ने गाड़ी से पीछा शुरू किया और ऋषिकेश के पास कार को रुकवा लिया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की से 12 पेटियां बरामद हुईं, जिसमें 144 अंग्रेजी शराब की बोतल पाई गई। आरोपी की पहचान शशि निवासी घुमारवीं के रूप में हुई है।


Spaka News
Next Post

लेह सड़क हादसे में हिमाचल के जवान विजय कुमार ने गंवाई जान

Spaka Newsशिमला: हिमाचल प्रदेश के लिए बड़ी दुखद खबर है की लद्दाख के लेह जिला में हुए सड़क हादसे में हिमाचल के एक जवान की भी मौत हुई है। लद्दाख सड़क हादसे में शिमला (ग्रामीण) का जवान विजय कुमार भी शहीद हुए हैं। सैन्य अधिकारियों ने परिवार को इसकी सूचना […]

You May Like