हिमाचल में एक बार फिर घर के आंगन में गिरी पिकअप, बाल-बाल बचे अनमोल जीवन, हादसे में एक घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला सिरमौर में वीरवार सुबह मत्स्य विभाग के कार्यालय के समीप बजरी से लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खड़ी उतराई में इस प्वाइंट से पहले भी तीन बार भवन सामग्री से लदे वाहन हादसे हो चुके हैं। गनीगत ये रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे में कंडक्टर साइड की खिड़की खुल गई थी, जिस बजह से एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को पीजीआई रैफर किया गया है।

सीधे ही पिकअप एक घर के आंगन की तरफ लुढ़क गई। परिवार के होश उड़ना लाजमी ही था, क्योंकि पिकअप घर के किसी सदस्य व बच्चों के ऊपर भी गिर सकती थी। मत्स्य विभाग के समीप ये सड़क बूचड़खाने की तरफ भी जाती है, लेकिन मामूली सी चूक वाहन में सवार यात्रियों के लिए तो महंगी साबित हो सकती है।

बार-बार हादसों के बावजूद भी नगर परिषद कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। निचली तरफ जाने के कई वैकल्पिक रास्ते भी मौजूद हैं, लेकिन सीएमओ कार्यालय के समीप शार्टकट होने की वजह से भवन सामग्री से लदे वाहन इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।

स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने कहा कि उनके घर में चौथी बार गाड़ी गिरी है। नगर परिषद को कई बार डंगे के निर्माण का आग्रह किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : नामांकन रैली के दौरान कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री की जनसभा में टूटा मंच,कई लोगों को आई चोटें

Spaka Newsऊना: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों नेता प्रचार में जुटे हैं. ऐसे ही एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया और मंच पर मौजूद कांग्रेस नेता भी गिर गए. मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का है. जहां हरोली विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी और […]

You May Like