हिमाचल पुलिस ने हरियाणा के युवक को चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार, मामला दर्ज

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पर्यटन नगरी मनाली में बस स्टैंड के समीप पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली थाना पुलिस का एक दल मनाली बस स्टैंड के समीप गश्त पर था। इस दौरान एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी, जिस पर पुलिस को शक हुआ। शक के आधार पर जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने चिट्टे को अपने कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान कुलदीप लोरा, पुत्र प्रीत सिंह, गांव गिलोरा कलान पोस्ट ऑफिस सिंगाह रोहतक जिला हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पुलिस हर पहलू की जांच करेगी कि  युवक चिट्टा कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में कार सवार तीन युवकों से चिट्टा बरामद

Spaka Newsजिला पुलिस की एसआईयू टीम ने कार सवार युवकों से 6.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार (HP 12 F-8046)  की तरफ से धर्मपुर, सोलन की तरफ आ रही है, जिसमें तीन व्यक्ति सवार है। तीनों व्यक्ति चिट्टा/हेरोइन की […]

You May Like