HPU की बड़ी राहत : विद्यार्थी कहीं भी दे सकेंगे पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 24 जुलाई से पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं करवा रहा है। प्रदेश में बारिश से सड़कें अवरुद्ध होने पर आवाजाही में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए एचपीयू ने परीक्षार्थियों को अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने का विकल्प दिया है। रास्ते बंद होने के कारण जिन विद्यार्थियों के लिए आवंटित परीक्षा केंद्र पहुंचना संभव नहीं है, वे विवि की ओर से प्रदेश भर में स्थापित किए गए 43 परीक्षा केंद्रों में कहीं भी परीक्षा दे सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि यह सुविधा सोमवार से शुरू हो रही स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की परीक्षाओं में शुरुआती दौर में मिलेगी। हालात सामान्य होने और रास्ते खुल जाने पर विद्यार्थियों को आवंटित किए गए परीक्षा केंद्र में पहुंचकर परीक्षा देनी होगी।

जारी अधिसूचना में कहा गया है कि घर के नजदीकी परीक्षा केंद्र में अपीयर होने वाले विद्यार्थी को ऑनलाइन प्राप्त पीजी कोर्स का रोल नंबर, एडमिट कार्ड और पहचान पत्र परीक्षा केंद्र में दिखाना होगा। इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विवि के फैसले से छुट्टियों में घर गए विवि के उन छात्रों को सुविधा मिलेगी, जो सड़कें अवरुद्ध होने के कारण विवि नहीं पहुंच पा रहे हैं।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने किया अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले का शुभारम्भ, समृद्ध संस्कृति, परम्पराओं को संरक्षित करने में मेलों की श्रेष्ठ भूमिका

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश का गौरवशाली इतिहास और परम्पराएं राज्य की प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और उन्हें भावी पीढ़ी के लिए भी संरक्षित किया जाना चाहिए। प्रदेश के विभिन्न स्थानों में आयोजित होने वाले मेले समृद्ध संस्कृति के संरक्षण एवं प्रसार में श्रेष्ठ भूमिका निभाते हैं। यह बात […]

You May Like