हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा: आर्मी ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत ,एक घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आर्मी ट्रक ने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें से एक की मौत हो गई। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कर्णवीर सिंह पुत्र गुरबचन सिंह का कहना है कि सोमवार सुबह वह अपनी स्कूटी (HP-94-4699) पर पेट्रोल डालने के लिए कछयारी  पम्प की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कछयारी पंप के पास पहुंचते ही आर्मी ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों युवक स्कूटी से गिर गए व एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश भाटिया पुत्र विनय कुमार के रूप में हुई है। टक्कर के बाद आर्मी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया हैं। 


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने जिला सोलन के सुबाथू में प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता की

Spaka Newsसुबाथू में उप-तहसील खोलने की घोषणा हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष समारोह के अवसर पर सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के सुबाथू में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर […]

You May Like