हिमाचल : एचआरटीसी वर्कशॉप में भड़की आग,दो झुलसे………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राजधानी शिमला के एचआरटीसी वर्कशॉप में खड़ी दो बसों में रविवार शाम आग भड़क गई। अग्निकांड की इस घटना में वर्कशॉप में अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने से पहले एक बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई, जबकि दूसरी बस का कुछ हिस्सा जला। इस दौरान एचआरटीसी के दो मैकेनिक भी आंशिक रूप से झुलस गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

एचआरटीसी प्रबन्धन से मिली जानकारी के मुताबिक चौपाल से शिमला आई एचआरटीसी बस को चालक रिपेयर के लिए वर्कशॉप में लाया। एचआरटीसी के दो मैकेनिक बस की रिपेयरिंग में जुटे थे कि शाम करीब 4 बजे अचानक बस ने आग पकड़ ली।

आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटों ने साथ खड़ी बस को भी चपेट में ले लिया। इस दौरान दोनों मैकेनिक भी झुलस गए। बालूगंज दमकल केंद्र से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

एचआरटीसी ग्रामीण के आरएम विनोद कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक बस पूरी तरह जल चुकी है, जबकि दूसरी आंशिक रूप से जली है। उन्होंने कहा कि आग की चपेट में आकर झुलसने वाले एचआरटीसी के दो कर्मियों की हालत खतरे से बाहर है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल : शादी की एलबम देखने के बहाने दोस्त की पत्नी के साथ किया ये घिनौना काम ........

Spaka Newsशिमला : हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। शिमला जिला के रोहड़ू में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला के साथ गलत काम करने वाला उसी के पति का दोस्त है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को […]

You May Like