ऊना : अम्ब के कलरूही में एक विवाहिता ने अपने पति समेत चार के खिलाफ दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप जड़े हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विवाहिता का आरोप का कहना है कि उसकी शादी 12 अक्तूबर 2018 को कलरूही ही के युवक से हुई थी। शादी के तीन महीने बाद मेरे पति, सास, ससुर व देवर ने मुझे दहेज के लिए शारिरीक और मानसिक रूप से प्रताडित करना शुरू कर दिया। बीती 14 जनवरी को मेरा सामान घर से बाहर निकाल दिया और मुझे घर से निकल जाने को कहा।
फऱवरी महीने में मैने अपने पति से मायके जाने के लिए रुपए मांगे, तो उन्होंने मुझे पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद परिवार के चारों सदस्यों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की और मेरे को कमरे में बंद कर दिया। इतना ही नहीं ये लोग मुझे मेरे माता पिता और मेरी बहन को जान से मारने की धमकी देते है और मेरे चरित्र पर भी उंगली उठाते हैं।