सुंदरनगर उपमंडल की नालग ग्राम पंचायत के धार जंगल में हुआ। हादसे के वक्त कार में सवार लोग बारात में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। इस बीच कार 300 मीटर गहरी खाई में जा समाई। बताया गया कि धार जंगल पार करते ही अचानक अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा पेश आया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह विकास खंड सुंदरनगर के हराबाग से एक बारात क्षेत्र के ही धार गांव गई थी, लेकिन वापसी पर धार गांव के समीप ही एक्सयूवी.300 गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और बारात में शामिल लोगों ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Sundernagar) में चल रहा है।
मृतक युवकों की पहचान पवन (24) पुत्र मणी राम गांव त्रिहीहणी डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर और अजय (23) पुत्र मस्तराम निवासी गांव रोपड़ी डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर के तौर पर हुई है। घायलों में शेरसिंह (26) पुत्र रतन निवासी त्रिहीयू डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगरए शिवम कुमार (30) पुत्र संतराम निवासी घोरन डाकघर जड़ोल और संदीप कुमार (27) पुत्र रोशन लाल निवासी रोपड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी हैं। वहीं मामले में प्रशासन के द्वारा मृतकों के परिवार को मौके पर 50 और घायलों को 10 हजार की राहत प्रदान कर दी गई है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है और हादसे में 2 लोगों की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सुंदरनगर डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि डैहर पुलिस चौकी की टीम मौके पर भेज दी गई है।