हिमाचल के ऊना में कार से मिला 15.26 ग्राम चिट्टा, मंडी जिले के 3 युवक गिरफ्तार

Avatar photo Spaka News
Spaka News

उपमंडल हरोली के तहत एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिगा पिछले दो दिनों से लापता है। मामले को लेकर पिता ने पुलिस चौकी टाहलीवाल में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही गांव के एक युवक पर शादी की मंशा से बेटी को भगाने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि मंगलवार रात बेटी आंगन में मेरे साथ सोई हुई थी। सुबह उठकर देखा तो बेटी का कहीं कुछ पता नहीं चला। काफी तलाश करने पर भी बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं मिला।   पिता ने पुलिस को बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा गांव के ही एक युवक पर भगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि युवक अकसर बेटी को फोन किया करता था।

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर बेटी की तलाश शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 26 मई 2023, Aaj Ka Rashifal 26 May 2023:सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल............

Spaka Newsशुक्रवार 26 मई को आर्थिक और करियर राशिफल की बात करें तो चंद्रमा कर्क उपरांत सिंह राशि पर संचार करेगा। साथ ही आश्लेषा नक्षत्र का प्रभाव भी रहेगा। ग्रहों और सितारों के प्रभाव से मिथुन राशि वाले आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें और धनु राशि वालों का निवेश संबंधी […]

You May Like

Open

Close