हिमाचल : घर से दौड़ लगाने निकला 12 वर्षीय नहीं लौटा वापिस, पिता ने लगाई मदद की गुहार….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडीः हिमाचल प्रदेश में सुबह सवेरे अपने घर से दौड़ लगाने निकले एक 12 वर्षीय किशोर के रहस्यमयी परिस्थियों में लापता होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के मंडी जिले के तहत आते पुलिस थाना धनोटू का है। लापता किशोर की पहचान सोनू कुमार निवासी कनैड़ के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सोनू कुमार सातवीं कक्षा का छात्र है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते 23 अप्रैल की है। जब सोनू शनिवार सुबह के समय दौड़ लगाने घर से निकला था। परंतु 10 बजने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा। इस पर जब परिजन उसे तलाशने निकले तो उन्हें अपने बेटे का कहीं भी कोई सुराग नहीं लगा। 

थक हार कर उन्होंने सोनू की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवाई। मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोनू के लापता होने की शिकायत दर्ज कर खोजबीन शुरु कर दी है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले के संबंध में जांच की जा रही है।

पिता ने पुलिस से बेटे को जल्द से जल्द ढूंढने का आग्रह किया है। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी बेटे को तलाशने की गुहार लगाई है। अगर आप में से किसी ने भी सोनू को कहीं देखा है तो आप इस नंबर 8219378312 पर संपर्क कर सकते हैं। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल : सड़क से उतरी स्कूली बच्चों को ले जा रही गाड़ी, चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज

Spaka Newsमंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह सवेरे एक बड़ा हादसा पेश आया है। धर्मपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कुम्हारड़ा गांव के पास आज सुबह एक स्कूल की जीप अनियंत्रित होकर खेतों में जा पहुंची। हादसे के समय इस स्कूल जीप में 7 से 8 बच्चे […]

You May Like