हिमाचल : भारी बारिश के चलते मकान पर आ गिरी चट्टानें, लाखों का नुकसान …………………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत बधानी के अंतर्गत गांव गडोला के मदनलाल पुत्र पोलो राम के मकान के ऊपर भारी चट्टानें गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। चट्टानें मकान की दीवारों को चीरती हुई अंदर पहुंच गई और मकान पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। मकान के अंदर रखा सारा सामान भी दब गया।

यह घटना रविवार सुबह 11:30 बजे के आस पास घटित हुई। घर के सभी लोग खेतों में धान लगाने के लिए गए हुए थे कि अचानक ऊपर से चट्टानें गिरने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत यह रही कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य खेतों में गए थे नहीं तो कोई जान माल का नुकसान भी हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात से लगातार भारी बारिश होने के कारण चट्टानें मकान के ऊपर गिर गई, जिससे मदनलाल का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। सड़क किनारे खड़ी स्कूटी भी मलबे में दब गई। इस संबंध में ग्राम पंचायत प्रधान विनोद कुमार का कहना है कि वे मौके पर गए थे। भारी बारिश होने के कारणचट्टानेंमकान के ऊपर गिरने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण मकान मालिक का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन परिवार के सदस्य खेतों में गए थे जिस कारण कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। संबंधित पटवारी को भी इसकी सूचना दे दी गई है ताकि नुकसान का आकलन करके परिवार को सहायता राशि मिल सके। वहीं प्रशासन से मांग करते हैं कि  मकान मालिक का काफी नुकसान हुआ है अतः इन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: कुल्लू में भीषण बस हादसा , स्कूली बच्चों सहित 16 से अधिक की मौत की खबर, कई अभी भी दबे

Spaka Newsकुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की सैंज घाटी में दर्दनाक बस हादसे की ख़बर है. शैंशर से सैंज की तरफ आ रही निजी बस जंगला गांव के पास सड़क से नीचे जा गिरी। साढ़े आठ बजे हुए हादसे में स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों की मौत की […]

You May Like