हरियाणा निवासी एक युवक को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने देसी कट्टे समेत 3 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक के पास से सल्फास की गोलियां भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपित यहां अपनी एक महिला दोस्त को मारने के लिए आया हुआ था। महिला को मारने के बाद आरोपित खुद सल्फास की गोलियां खाकर जान देने की फिराक में था। मामला प्रदेश के बिलासपुर जिले स्थित सदर पुलिस थाना क्षेत्र का है।
आरोपित युवक की पहचान 24 वर्षीय प्रवीण पुत्र ईश्वर सिंह निवासी गांव संधाई जिला रोहतक हरियाणा के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती 9 जनवरी को आरोपित चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित वर्षाशालिका में खड़ा हुआ था। इस दौरान सदर पुलिस थाना के कुछ पुलिस कर्मी वहां पास में ही एक चाय की दुकान में चाय पीने पहुंचे।
पुलिस कर्मियों की नजर जैसे ही आरोपित पर पड़ी तो उन्हें वे नशे की हालत में लगा। इस पर जब पुलिस कर्मी उससे पूछताछ करने लगे तो वह घबरा गया। वहीं, जब शक के आधार पर कर्मियों ने युवक की तलाशी ली तो उन्हें उसके पास से देसी कट्टा, तीन कारतूसों के साथ लोडिड बरामद हुआ। साथ ही पुलिस ने युवक की जैकेट से सल्फास की गोलियों की डिब्बी भी बरामद की।
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम आरोपित को पुलिस थाना ले गई। जहां आरोपित ने महिला मित्र को मारने के साथ-साथ खुदकुशी करने की बात कबूली। पुलिस द्वारा आरोपित को अदालत में पेश करने के बात पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि युवक के पास देसी कट्टा आया कहां से उसने यह किससे खरीदा। मामले की पुष्टि एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने की है।
बता दें कि आरोपित प्रवीण बीते 6 साल पहले फेसबुक के माध्यम से बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल में रहने वाली एक महिला से परिचित हुआ था। इसके उपरांत दोनो ही एक दूसरे के संपर्क में थे। इस दौरान जब बीती 3 फरवरी को उक्त युवक अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए यहां आया तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।