आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान 3.31 करोड़ की अवैध शराब, नकदी, आभूषण जब्त

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में होने वाले उप-चुनावों के लिए 10 जून, 2024 से लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस, आबकारी और अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा 3.31 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण जब्त किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी तथा पुलिस विभाग ने 14.12 लाख रुपये मूल्य की 10358 लीटर अवैध शराब जब्त की। इसके अतिरिक्त आयकर विभाग ने 2.13 करोड़ रुपये मूल्य के 3.13 किलोग्राम आभूषण व कीमती धातुओं को जब्त किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस व आयकर विभाग ने अब तक 93.66 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 2.65 लाख रुपये मूल्य की 1.06 किलोग्राम चरस, 3.82 लाख रुपये मूल्य की 19 ग्राम हेरोइन, 91,800 रुपये मूल्य की 4.59 ग्राम स्मैक और 19,890 रुपये मूल्य की 1.32 किलोग्राम चूरा पोस्त जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान उद्योग विभाग द्वारा खनन अधिनियम के तहत दर्ज 74 मामलों में 2.67 लाख के जुर्माने लगाए गए।


Spaka News
Next Post

कमलेश को जिताओ, विधायक के साथ सीएम पाओ : मुख्यमंत्री 

Spaka Newsकमलेश को जिताओ, विधायक के साथ सीएम पाओ : मुख्यमंत्री कर्ज की दलदल के लिए जयराम ज़िम्मेदार, छोड़ा 85 हजार करोड़ का कर्जदेहरा में होगा 15 अगस्त का राज्य स्तरीय कार्यक्रम, पौंग बांध विस्थापितों की समस्याएँ सुलझाएँगेप्रचार के आख़िरी दिन कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, हरिपुर, खबली, ढलियारा में विशाल जनसभाएँदेहरा। […]

You May Like