शायद ही कोई ऐसा हो जिसे चाय न पसंद हो लगभग सभी लोगों को चाय पसंद होती है। ऐसे में चायदानी(केतली) के बारे में भी सभी जानते हैं। इसकी कीमत 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक होती है। अगर थोड़ा और अच्छा रहता है तो उसकी कीमत तीन हजार रुपये तक जा सकता है। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे चायदानी के बारे में बताएंगे जो दुनिया में सबसे महंगा है। 25 करोड़ की चाय की केतली की खूबसूरती देख दुनिया हुई दीवानी, जानिए किन खास रत्नों से किया गया है डिजाइन कुछ ही समय पहले 2016 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा हीरे और रूबी से जड़ी केतली को दुनिया के सबसे मूल्यवान केतली के रूप में मान्यता दी गई थी। इस केतली को निर्मल सेठिया ने डिजाइन किया है जिसकी खूबसूरती सभी को दीवाना कर रही है इस केतली में कई ऐसे रत्नों को शामिल किया गया है जो काफी महंगे हैं इस केतली का डिजाइन देख आपके भी होश उड़ जायेंगे ये केतली अपने सुन्दर डिजाइन से सभी को अपनी और आकर्षित कर रही है इस केतली को काफी अनोखे तरीके से डिजाइन किया गया है जिसे देख आप इसकी खूबसूरती पर फ़िदा होने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
18 कैरेट सोने से बना है चायदानी
बता दें कि यह चायदानी 18 कैरेट सोने से बना है। इसके चारों तरफ हीरे जड़े हुए हैं। और इनके बीच में 6.67 कैरेट का माणिक लगा हुआ है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस चायदानी को बनाने में 1658 हीरे, 386 असली थाई और बर्मी माणिक का उपयोग किया गया था। इसे स्पेशल डिजाइन किया गया। इस चायदानी को ‘द इगोइस्ट’ के नाम से भी जाना जाता है।
2016 में इसकी कीमत 3 मिलियन डॉलर थीइंडियन करेंसी के मुताबिक 2016 में इसकी कीम,त 24 करोड़ रुपये थी। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे दुनिया के सबसे महंगे चायदानी के रूप में मान्यता दी है।
इस चायदानी की तस्वीरें और डिटेल्स ट्विटर के माध्यम से सामने आईं। यह हर किसी के लिए बहुत किफायती है। निर्मल सेठिया ने बताया, ” मैंने चाय के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में विश्व स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए इगोइस्ट चायदानी को डिजाइन किया, यह तांग राजवंश से लेकर आधुनिक युग तक की सभ्यताओं के ताने-बाने का हिस्सा है।