हिमाचल : ब्यास किनारे मिला महिला का शव, महिला के सिर में चोट के निशान,पढ़े पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर बजौरा की हाट पंचायत में ब्यास नदी के किनारे एक महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार महिला के मृत शरीर पर नीले आसमानी रंग का सूट है और महिला का कद पांच फीट से थोड़ा ज्‍यादा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पहचान के लिए रखा है। एसएचओ भुंतर सुनील सांख्यान ने बताया कि सुबह सवेरे बजौरा के समीप शव मिलने सूचना मिली थी। लोगों ने बताया कि ब्‍यास नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। भुंतर पुलिस थाना की टीम ने अज्ञात महिला के शवके संबंध में विभिन्‍न थाना व चौकियों को सूचित किया है।

मृतक महिला की उम्र 35 साल के करीब लग रही है और महिला के सिर में चोट के निशान भी है। उन्होंने कहा ऐसे में आशंका है कि महिला ने नदी में छलांग लगाई हो, जिसके बाद शव बजौरा हाट पंचायत के समीप ब्‍यास नदी के किनारे बरामद हुआ है।


Spaka News
Next Post

उपमंडलीय पशु चिकित्सा संस्थानों में बीमार पशुओं के उपचार के लिए काऊ लिफ्टिंग मशीन उपलब्ध करवाई जाएंगी: वीरेंद्र कंवर

Spaka Newsपशुधन एवं कुक्कुट विकास बोर्ड हिमाचल प्रदेश की 28वीं बैठक का आयोजन आज यहां ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में किया गया।  बैठक को सम्बोधित करते हुए पशुपालन मंत्री ने कहा कि पशु पालकों के हित में सेक्स सॉर्टेड वीर्य तृणों पर […]

You May Like