पुलिस की कार्रवाईः नशे की बड़ी खेप के साथ महिला और पुरुष अरेस्ट,किराए के कमरे से हो रही थी तस्करी 

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना : मंगलवार को जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव कोटला कलां में पुलिस ने एक ऐसी ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक महिला और पुरुष को 20 ग्राम चिट्टे के साथ काबू किया। दोनों के कब्जे से एक तराजू और कुछ एक सिरिंज भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक अर्जित सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस आरोपियों पर कुछ दिन से निगाह रखे हुई थी। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला के रहने वाले पुरुष और पंजाब की रहने वाली महिला ने कुछ ही समय पूर्व कोटला कलां में एक मकान किराए पर लिया था। दोनों यहीं से अपना धंधा ऑपरेट कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 45 दिनों में पुलिस विभाग द्वारा चिट्टा तस्करी के करीब 19 मामले पकड़े हैं जिनके खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि बॉर्डर एरिया होने के चलते जिला में नशा माफिया की सक्रियता लगातार देखी जा रही है, जिसपर काबू पाने के लिए हिमाचल पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ संपर्क करते हुए लगाम कसने का काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी की कमर तोड़ने के लिए समय-समय पर पंजाब पुलिस के साथ जानकारियां साझा करते हुए हिमाचल की सीमा से बाहर बैठे पैडलर्स पर भी कार्रवाई की जा रही है।


Spaka News
Next Post

शिक्षा मंत्री ने ‘हिम टेक्स्ट’ ऐप का शुभारंभ किया

Spaka Newsशिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां हर्षित भंडारी द्वारा विकसित एक निःशुल्क सोशल नेटवर्किंग ऐप ‘हिम टेक्स्ट’ का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस ऐप को बड़े पैमाने पर डाटा साझा करने के लिए विकसित किया गया है और यह विशेष फीचर से लैस है, जो उपयोगकर्ता की […]

You May Like